खबर पाकर फूल बागान थाने के अलावा कोलकाता पुलिस का डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप भी वहां पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गये. दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सूत्रों के अनुसार आग में लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है. आग लगने के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. इसकी जांच की जा रही है.