छात्रा के बारे में रविवार को भी जब पता नहीं चला, तो परिजन व मुहल्ले के काफी लोग डीएवी स्कूल पहुंचे और काफी हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने पर सचिवालय डीएसपी मो शिबली नोमानी, शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और वहां स्कूल प्रशासन से बात की. हालांकि छात्र का पता नहीं चल पाया है. घटना के संबंध में जब स्कूल के प्राचार्य रामानुज प्रसाद से मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और फोन कट कर दिया. वहीं सचिवालय डीएसपी ने बताया कि पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. स्कूल प्रशासन से पूछताछ की गयी है.
Advertisement
डीएवी बीएसइबी स्कूल से प्लस टू की छात्र गायब
पटना: शास्त्री नगर थाने के डीएवी बीएसइबी स्कूल के अंदर से प्लस टू की छात्रा प्रिया रॉय लापता हो गयी. यह घटना शनिवार की है और उसके पिता समीर राय (सैदपुर, खटाल गली) स्कूल परिसर में ही ग्राउंड फ्लोर पर बैठे रह गये. छात्र अपने पिता को क्लास में जाने की बात कह कर फस्र्ट […]
पटना: शास्त्री नगर थाने के डीएवी बीएसइबी स्कूल के अंदर से प्लस टू की छात्रा प्रिया रॉय लापता हो गयी. यह घटना शनिवार की है और उसके पिता समीर राय (सैदपुर, खटाल गली) स्कूल परिसर में ही ग्राउंड फ्लोर पर बैठे रह गये. छात्र अपने पिता को क्लास में जाने की बात कह कर फस्र्ट फ्लोर पर गयी और वापस नहीं लौटी. छात्रा का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था. इस घटना के बाद शास्त्री नगर थाने में परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया है.
बकाया फीस जमा करने पिता के साथ गयी थी स्कूल
छात्रा का प्लस टू का एग्जाम सोमवार से होना था. उसका फी का कुछ पैसा बकाया था. इसके लिए वह अपने पिता व ब्रोकर का काम करनेवाले समीर रॉय के साथ 65 हजार नकद रुपये लेकर स्कूल गयी थी, ताकि बकाया फीस जमा करने के बाद परीक्षा का एडमिट कार्ड भी ले सके. वे लोग शनिवार को साढ़े दस बजे स्कूल पहुंच गये. छात्रा कुछ देर अपने पिता के साथ ग्राउंड फ्लोर पर ही पैसा जमा कराने के लिए बैठी रही. इसी बीच एक मैडम वहां आयी और उन्होंने बताया कि अभी कुछ देर लगेगा. इसके बाद दस बजे छात्रा ने अपने पिता को बताया कि वह अपने क्लास में होकर आती है. किसी शिक्षक से भी उसने मिलने की जानकारी दी. वह पैसों से भरा एयर बैग लेकर ऊपर गयी और फिर कुछ देर में वापस लौट आयी. इसके बाद उसने एयर बैग अपने पिता को दे दिया और फिर वह फस्र्ट फ्लोर पर चली गयी. इसके बाद वह नहीं लौटी.
परिजनों ने किया हंगामा
करीब दो घंटे तक छात्रा जब वापस नहीं लौटी, तो उसके पिता को चिंता हुई और उन्होंने जब फोन किया, तो मोबाइल का स्विच ऑफ मिला. इसके बाद उन्होंने स्कूल के गार्ड व प्रशासन को इस बात की जानकारी दी. उन लोगों से भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी. समीर रॉय ने इस घटना की जानकारी अपनी पत्नी कल्पना रॉय को दी. इसके बाद कल्पना रॉय व उनकी बड़ी बेटी स्कूल पहुंची और छानबीन की. कुछ नहीं पता चला तो वे सब शास्त्री नगर थाने में रात आठ बजे पहुंच गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद रविवार को परिजन काफी संख्या में लोगों के साथ स्कूल परिसर पहुंच गये, जहां दिन भर हंगामा चलता रहा. उस समय वहां मेडिकल की परीक्षा हो रही थी, इसलिए किसी को स्कूल परिसर के अंदर नहीं जाने दिया गया. परीक्षा खत्म होने के बाद सचिवालय डीएसपी व शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंची व स्कूल के प्राचार्य से घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement