15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव व डीजीपी पहुंचे सारंडा, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, बोले हर समस्या का होगा समाधान

मनोहरपुर: झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रविवार को सारंडा का दौरा किया. दौरे के क्रम में सारंडा के दीघा आइडीसी (एकीकृत विकास केंद्र) में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. ग्रामीणों ने मुख्य सचिव को पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क आदि की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर मुख्य सचिव ने उपस्थित पदाधिकारियों को ग्रामीणों […]

मनोहरपुर: झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रविवार को सारंडा का दौरा किया. दौरे के क्रम में सारंडा के दीघा आइडीसी (एकीकृत विकास केंद्र) में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. ग्रामीणों ने मुख्य सचिव को पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क आदि की समस्याओं से अवगत कराया.
मौके पर मुख्य सचिव ने उपस्थित पदाधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. मौके पर श्री गौबा ने कहा कि सारंडा की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कुछ कमियां हैं, जिसे दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. जंगलों की अवैध कटाई रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
श्री गौबा के साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा व अन्य अफसर मौजूद थे. इससे पूर्व सभी अधिकारियों का स्वागत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया. मुख्य सचिव ने जराइकेला सीआरपीएफ कैंप में जिले के अधिकारियों से बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. मुख्य सचिव राजीव गौबा, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, एसके सत्पथी ने रविवार को सारंडा अंतर्गत संचालित योजनाओंकी जानकारी लेने के साथ योजनाओं का भौतिक निरीक्षण भी किया. मनरेगा से बन रहे कुएं का हाल भी देखा. मुख्य सचिव ने क्षेत्र में ग्राम सभा से प्रस्तावित सिंचाई कूप, तालाब निर्माण आदि कार्यो को निबटाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने मकरंडा पंचायत भवन सभागार में महिला स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं.
अधिकारी गटक जाते हैं योजनाओं का पैसा : ग्रामीण
साहब आपके अधिकारी झूठ बोल रहे हैं, यहां ग्राउंड लेबल पर कोई ग्रामसभा नहीं होती है. कागजों पर ही सिर्फ ग्रामसभा होती है. योजनाओं का पैसा आपके अधिकारी गटक जाते हैं. उक्त बातें सारंडा के मरकंडा पंचायत सभागार में आयोजित जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम में मकरंडा निवासी विकलांग करम सिंह भूमिज (60 ) ने कही. मुख्य सचिव द्वारा पूछने पर भूमिज ने बीडीओ और इंजीनियर का नाम लिया. शिकायत सुनते ही मुख्य सचिव ने बीडीओ देवेंद्र कुमार को तलब किया.
समस्याओं के आलोक में अफसरों से जवाब-तलब
सारंडा के दीघा आइडीसी सभागार में सीधा संवाद कार्यक्रम में राजीव गौबा सहित सारे अफसरों ने लोगों की समस्याएं सुनी. समस्याओं के आलोक में संबंधित अफसरों से जवाब-तलब किया गया. ग्रामीणों द्वारा वनाधिकार पट्टा नहीं मिलने की शिकायत पर बीडीओ व डीएफओ को शीघ्र अड़चनों को दूर कर वनभूमि का पट्टा वितरण कराने का निर्देश दिया गया. सारंडा में चिकित्सकों के अभाव के बाबत सीएचसी प्रभारी नरेंद्र भूषण व सिविल सजर्न जगत भूषण से भी जवाब तलब करते हुए समस्या दूर करने का निर्देश दिया गया.
उग्रवादियों को सुधारने का प्रयास होगा : पांडेय
पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कहा कि मुख्य सचिव के दौरे से सारंडा क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी. सारंडा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि यहां उग्रवादी बाहर से नहीं आये हैं. हमारे समाज के बीच के लोग ही हैं. उन्हें सुधारने का प्रयास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें