तसवीर है भागलपुर. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने नाथनगर प्रखंड स्थित ट्रायसम भवन में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश संगठन प्रभारी राम सागर साह, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव चंद्रलेखा कुमारी व विशिष्ट अतिथि ज्योति कुमारी थी. संगठन ने मानदेय की जगह वेतनमान लागू करने, पीएफ की कटौती करने, रजिस्टर का बोझ कम करने की मांग की. मौके पर रीता कुमारी, उमा देवी, अमरेश कुमार, दीपक सिंह, हरेकृष्ण सिंह, मनीष मंडल, सुशील यादव, शंकर मंडल, आनंद किशोर मंडल, रघुनाथ आदि उपस्थित थे. खबर तसवीर के साथ लेंगे जन आवाज सेना ने दिया धरना भागलपुर. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को जन आवाज सेना ने धरना दिया. धरने के दौरान उन्होंने भागलपुर में डीआरएम कार्यालय खोले जाने की मांग की. उन्होंने आह्वान किया कि जब तक कार्यालय नहीं खोलेंगे, तब तक हर माह के पहले रविवार को धरना जारी रहेगा. संगठन के संस्थापक रवि शेखर भारद्वाज ने कहा कि नरेंद्र मोदी की बजट से भागलपुर डीआरएम कार्यालय के खोले जाने की आस जगी थी, मगर उससे भी यहां के लोगों को निराशा हाथ लगी है. रेल मंत्रालय लोगों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे और अविलंब डीआरएम कार्यालय खोले. उन्होंने यात्री सुविधा बढाये जाने पर जोर दिया. मौके पर शांति रमण, अरविंद यादव, अभय वर्मन, गिरधर राय, मंजर आलम, वाकिर हुसैन, कुणाल सिंह, सुभाष प्रसाद, दाउद अली अजीज, मनोज पासवान, राहुल तिवारी, दीपक दिवाकर, नागेश निकुंज, अमरेश मंडल, रामकुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सम्मेलन
तसवीर है भागलपुर. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने नाथनगर प्रखंड स्थित ट्रायसम भवन में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश संगठन प्रभारी राम सागर साह, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव चंद्रलेखा कुमारी व विशिष्ट अतिथि ज्योति कुमारी थी. संगठन ने मानदेय की जगह वेतनमान लागू करने, पीएफ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement