13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन इंटरलॉकिंग काम पूरा, पटरी लौटने लगी ट्रेनों का परिचालन

दरभंगा से चलने लगी बिरौल सवारी गाड़ीदरभंगा. दरभंगा जंकशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया. इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन पटरी पर लौटने लगी. बिरौल-दरभंगा सवारी गाड़ी का परिचालन भी शुरू हो गया. शनिवार की शाम से ही सिगनल सिस्टम व्यवस्थित हो गया. धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने लगा. इससे यात्रियों […]

दरभंगा से चलने लगी बिरौल सवारी गाड़ीदरभंगा. दरभंगा जंकशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया. इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन पटरी पर लौटने लगी. बिरौल-दरभंगा सवारी गाड़ी का परिचालन भी शुरू हो गया. शनिवार की शाम से ही सिगनल सिस्टम व्यवस्थित हो गया. धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने लगा. इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली. उल्लेखनीय है, 26 से 28 फरवरी तक नन इंटरलॉकिंग कार्य चला. इस दौरान सभी गाडि़यों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया. कहने के लिए तो महकमा ने मात्र दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन समय में संशोधन किया था, किंतु इससे खासकर दिन में चलनेवाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं. इससे आजिज यात्रियों ने हंगामा भी किया. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए डीआरएम सुधांशु शर्मा खुद दो दिन यहां कैंप करते रहे. इसका फायदा भी मिला, ससमय काम समाप्त हो गया. हालांकि अभी अभियंत्रण विभाग को अभी काफी काम करना है, लिहाजा छोटी-छोटी अवधि में अभी ब्लाक लिया जायेगा. फलत: पूरी तरह परिचालन सामान्य होने मंे कुछ और वक्त लगने के आसार हैं, फिर भी बड़ी समस्या का हल हो जाने से यात्री राहत महसूस रहे हैं. ज्ञातव्य हो कि एनआइ वर्क के लिए विभाग ने दानापुर-जयनगर, जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस के अलावा हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी के परिचालन में आंशिक संशोधन किया था. वहीं बिरौल सवारी गाड़ी का सकरी जंकशन से ही परिचालन का निर्णय लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें