संवाददाता, दुमकामार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की दुमका जिला कमेटी ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट को जन विरोधी करार दिया है तथा पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि पर क्षोभ जताया है. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने आक्रोश का इजहार करते हुए प्राइवेट बस पड़ाव में मोदी सरकार का पुतला दहन किया. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव एहतेशाम अहम ने कहा कि केंद्र सरकार के वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत इस बजट में किसानों, मजदूरों व गरीबों को राहत नहीं मिली. बड़े व कॉरपोरेट घरानों को इस बजट में खुश करने का प्रयास किया गया है. दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ा दी गयी. झारखंड में तो कैबिनेट की बैठक कर रघुवर सरकार ने एक प्रतिशत सेश लगा दिया और ऊपर से वैट भी बढ़ा दिया. पूर्व से ही देश की जनता महंगाई के बोझ से त्रस्त है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जन सामान्य सीधे-सीधे प्रभावित होंगे. श्री अहमद ने कहा कि झारखंड की जनता पिछड़ेपन, बेरोजगारी एवं गरीबी से प्रभावित है, जबकि विशेष पैकेज बिहार और पश्चिम बंगाल को दे दिया गया. लगता है अच्छे दिन आये हैं, पर गरीबों के लिए नहीं, बड़े औद्योगिक घरानों के लिए. सभा को जिला कमेटी सदस्य अखिलेश कुमार झा, सुभाष हेंब्रम, कालेश्वर हेंब्रम, मो रुस अंसारी, मो मोईन अंसारी, गजेंद्र कुमार, चंदन झा, कौशल सिंह, अभिनंदन सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया.————————-फोटो1 दुमका 15———————
BREAKING NEWS
पेज-3// माकपा ने बजट को बताया जन विरोधी
संवाददाता, दुमकामार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की दुमका जिला कमेटी ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट को जन विरोधी करार दिया है तथा पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि पर क्षोभ जताया है. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने आक्रोश का इजहार करते हुए प्राइवेट बस पड़ाव में मोदी सरकार का पुतला दहन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement