21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया नहीं मिलने पर होगा बड़ा आंदोलन

बरारी . यूरिया की कालाबाजारी एवं किसानों को ससमय यूरिया खाद नहीं आपूर्ति किये जाने पर आक्रोशित किसानों ने रविवार को सेमापुर में बैठक कर कृषि विभाग के पदाधिकारियों को सोमवार तक किसानों को यूरिया खाद मुहैया नहीं कराने पर बरारी प्रखंड का घेराव करने का संकेत दे डाला. किसान बालकृष्ण पटेल, जयप्रकाश यादव, अखिलेश […]

बरारी . यूरिया की कालाबाजारी एवं किसानों को ससमय यूरिया खाद नहीं आपूर्ति किये जाने पर आक्रोशित किसानों ने रविवार को सेमापुर में बैठक कर कृषि विभाग के पदाधिकारियों को सोमवार तक किसानों को यूरिया खाद मुहैया नहीं कराने पर बरारी प्रखंड का घेराव करने का संकेत दे डाला. किसान बालकृष्ण पटेल, जयप्रकाश यादव, अखिलेश सिंह, विनय सिंह, मो आलमगीर, अताउर रहमान, राजेश कुमार, विनय प्रकाश सहित किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सेमापुर बाजार में घेराव के बाद कृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों को यूरिया मुहैया कराने की बात कही गयी थी. लेकिन दो-दिन बीत जाने के बावजूद किसानों को यूरिया मुहैया नहीं कराया गया है. जिससे हम किसानों की फसल बरबाद होने की कगार पर है. हम किसान फसल पर ही आश्रित हैं. यदि फसल ही नष्ट हो जायेगा तो हम अपनी बरबादी का सारा ठीकरा कृषि विभाग के पदाधिकारी पर डालेंगे. हम किसानों की बातों को दर-किनार करते हुए विभागीय पदाधिकारी द्वारा बार-बार किसानों को परेशान किया जा रहा है, जो संवैधानिक नहीं है. किसानों ने आक्रोशित होकर कहा कि सोमवार तक किसानों को यूरिया मुहैया नहीं करायी जाती है तो हम सभी किसान काफी संख्या में एकत्रित होकर बरारी प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर अपनी परेशानियों को पदाधिकारियों के समक्ष आक्रोशपूर्ण रखेंगे. जिसकी सारी जिम्मेवारी विभाग की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें