– बिस्कोमान व चिल्ड्रेन पार्क से आवाजाही पर थी मनाहीराजेश कुमार, पटना दिन रविवार. समय 12.50 बजे. स्थान एसबीआइ गेट के सामने स्थित गांधी मैदान का वीआइपी गेट. ठीक 1.11 मिनट पर तेल्हाड़ा (नालंदा) के कार्यकर्ता बैंड-बाजा के साथ रैली के साथ पहुंचे. यह रैली मैदान के चारों ओर चक्कर लगाती रही. इसके बाद 1.35 बजे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता डीजे के साथ नारे लगाते पहुंचे. महादलित के नेता नीतीश कुमार जिंदाबाद-जिंदाबाद. नीतीश तुम मत डरना. तेरे पीछे सारा जमाना. पैदल भी आने-जाने वालों की थी मनाही : एसबीआइ गेट के सामने स्थित वीआइपी गेट की ओर वाहन सहित पैदल आने वालों की मनाही थी. वीआइपी गेट के सामने डीएम, सीनियर एसपी खुद मॉनीटरिंग में लगे हुए थे. मौका था जदयू का राज्यस्तरीय राजनीतिक सम्मेलन का. किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था. पहले से इस ओर जमे हुए लोग ही टिके हुए थे.एक बजते ही पैदलवालों को किया गया किनारे : ठीक एक बजते ही गांधी मैदान स्थित वीआइपी गेट की ओर जाने वाले रास्तों को तुरंत खाली कराया जाने लगा. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सजग हो गयी. पांच मिनट बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारकेड पहुंचा. मुख्यमंत्री के प्रवेश करते ही गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. फिर किसी को भी इस गेट से प्रवेश नहीं करने दिया गया. 1.40 बजे के बाद वाहन सहित पैदल आने-जाने वालों के लिए रास्ता खोल दिया गया. लेकिन आरबीआइ की ओर वाहन को जाने नहीं दिया जा रहा था.
BREAKING NEWS
महादलित के नेता नीतीश कुमार जिंदाबाद-जिंदाबाद…
– बिस्कोमान व चिल्ड्रेन पार्क से आवाजाही पर थी मनाहीराजेश कुमार, पटना दिन रविवार. समय 12.50 बजे. स्थान एसबीआइ गेट के सामने स्थित गांधी मैदान का वीआइपी गेट. ठीक 1.11 मिनट पर तेल्हाड़ा (नालंदा) के कार्यकर्ता बैंड-बाजा के साथ रैली के साथ पहुंचे. यह रैली मैदान के चारों ओर चक्कर लगाती रही. इसके बाद 1.35 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement