19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…. दो शिक्षकों के भरोसे 446 बच्चों का भविष्य

पाकुडि़या: शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण मध्य विद्यालय मोबलाबांध के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों की कमी का दंश झेलना पड़ रहा है. विद्यालय में चार सरकारी व एक पारा शिक्षक पदस्थापित है. जिनमें से एक शिक्षकों को बीएलओ का एवं एक अन्य को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है. विद्यालय में नामांकित 446 बच्चे दो […]

पाकुडि़या: शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण मध्य विद्यालय मोबलाबांध के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों की कमी का दंश झेलना पड़ रहा है. विद्यालय में चार सरकारी व एक पारा शिक्षक पदस्थापित है. जिनमें से एक शिक्षकों को बीएलओ का एवं एक अन्य को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है.

विद्यालय में नामांकित 446 बच्चे दो शिक्षकों के भरोसे ही है. जबकि सरकार द्वारा यहां आठ शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. शिक्षकों की कमी के कारण विषयवार शिक्षा भी बच्चांे को नहीं मिल पा रही है. विद्यालय में नियमित 300 से अधिक बच्चे प्रतिदिन आते हैं.

इन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा न तो विभाग और न ही पदस्थापित शिक्षक दे पा रहे हैं. पांच फरवरी से मध्यान भोजन योजना भी बंद है. क्या कहना है स्कूली बच्चों का. फोटो संख्या 10- जितेंद्र कुमार पाल. विद्यालय में शिक्षकांे की कमी के कारण पढ़ाई नहीं होती है. न तो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और न ही जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा अब तक कोई कदम उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें