10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठन की मजबूती से ही जीत सकती हैं हक की लड़ाई : संपादित

सेविका-सहायिकाओं का जिलास्तरीय सम्मेलनप्रदेश महासचिव ने किया एकजुटता का आह्वानफोटो न.9,10संवाददाता, गोपालगंजसंगठन की मजबूती को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में आयोजित प्रथम जिलास्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय पर्षद सदस्य चंद्रावती देवी एवं महासचिव कुमार विंदेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह सम्मेलन बिहार राज्य आंगनबाड़ी […]

सेविका-सहायिकाओं का जिलास्तरीय सम्मेलनप्रदेश महासचिव ने किया एकजुटता का आह्वानफोटो न.9,10संवाददाता, गोपालगंजसंगठन की मजबूती को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में आयोजित प्रथम जिलास्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय पर्षद सदस्य चंद्रावती देवी एवं महासचिव कुमार विंदेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह सम्मेलन बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के द्वारा आयोजित हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के महासचिव ने कहा कि सेविका और सहायिकाओं को अपने हक की लड़ाई में सफलता हासिल करने के लिए अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. हक की आवाज को बुलंद करने के लिए एक मजबूत संगठन की जरूरत है. इसके लिए सभी को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है. आपसी एकता से ही संगठन मजबूत बनेगा और अपने हक की लड़ाई में जीत हासिल की जा सकती है. उन्होंने सम्मेलन के दौरान सेविका और सहायिकाओं में एकजुटता का मंत्र फूंका. सम्मेलन में नजमा खातून, मीरा देवी, गीता देवी, मंजूषा कुमारी, शांति देवी, किरण कुमारी, अर्जुन यादव, जिला प्रभारी पुष्पा पांडेय, किरण देवी, माधुरी वर्मा, मीना कुमारी आदि ने संबोधित किया, जबकि मंच संचालन डॉ दुर्गा चरण पांडेय ने किया.सीडीपीओ की कार्यशैली की निंदाजिलास्तरीय सम्मेलन के दौरान कुचायकोट की सीडीपीओ की कार्यशैली की निंदा की गयी. सेविकाओं ने बताया कि सीडीपीओ यूनियन को एक साजिश के तहत तोड़ना चाहती हैं. वह सेविकाओं को धमकाने का काम कर रही हैं, जो निंदनीय है. सेविकाओं ने उनकी कार्यशैली पर आक्रोश भी जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें