11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार का काम नारा लगाना नहीं

दुमका : जिला अधिवक्ता संघ की आकस्मिक बैठक शनिवार को संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें गुरुवार को कुछ अधिवक्ताओं द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष की गयी नारेबाजी पर खेद प्रकट किया गया. इससे पूर्व बैठक मे यह मामला सामने आया कि 26 फरवरी को उपायुक्त को मिलने के लिए […]

दुमका : जिला अधिवक्ता संघ की आकस्मिक बैठक शनिवार को संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें गुरुवार को कुछ अधिवक्ताओं द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष की गयी नारेबाजी पर खेद प्रकट किया गया. इससे पूर्व बैठक मे यह मामला सामने आया कि 26 फरवरी को उपायुक्त को मिलने के लिए समय लेने की जानकारी संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति को नहीं थी. संघ के कुछ कनीय सदस्यों ने बिना कार्यकारिणी समिति की अनुमति से उपायुक्त से मिलने के लिए उपायुक्त की अनुपस्थिति मे उनके कार्यालय से पूछताछ की थी. लेकिन उनलोगों द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को यह कहकर बुला लिया गया की उपायुक्त मिलने के लिए बुला रहे है.

अध्यक्ष को भ्रम हुआ कि शायद राज्य के महाधिवक्ता के कहने पर उपायुक्त द्वारा बुलाया गया है, क्योंकि पूर्व मे महाधिवक्ता द्वारा सेटलमेंट के मुद्दे पर रीओपिनियन के लिए मिलने की बात कही गयी थी. जब संघ के सदस्य उपायुक्त से मिलने गये तो वे अपने चैंबर मे बैठक कर रहे थे और उन्हें इस संदर्भ में न तो सूचना थी और नहीं ही बताया गया था कि बाहर अधिवक्ता इंतजार कर रहे हैं. कुछ देरी होने के बाद अधिकांश अधिवक्ता न्यायालय कार्य के लिए चले गये. इसी दरम्यान कुछ अधिवक्त ाओं द्वारा नारेबाजी की गयी. श्री झा ने कहा कि पूरे प्रकरण को लेकर बार की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

उन्होंने कहा कि बार का काम नारा लगाना नही अपितु कानूनी प्रक्रिया के तहत काम को अंजाम देना है. बैठक मे संघ के महासिचिव सुबोध चंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष महादेव महतो, संयुक्त सचिव सोमनाथ डे, अमर कुमार मंडल, संघ के प्रवक्ता कुमार प्रभात, कार्यकारिणी सदस्य धनंजय कुमार झा, प्रेमजीत लाल आदि के अलावे बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें