रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों के सवाल का जवाब देने के लिए सरकार के चार मंत्रियों को अधिकृत किया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के अधीन आनेवाले विभागों से संबंधित प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, निवेदन, याचिका, विधेयक और संकल्प से संबंधित सभी सूचनाओं का उत्तर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी देंगे.
मंत्रिमंडल सचिवालय और समन्वय विभाग (संसदीय कार्य) के संयुक्त सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा गृह, वित्त विभाग, पथ निर्माण विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सवालों का जवाब देंगे. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ऊर्जा, भवन निर्माण, वाणिज्य कर, खान एवं भूतत्व विभाग और उद्योग विभाग से संबंधित प्रश्नों का जवाब सदन में देंगे. खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय मंत्रिमंडल सचिवालय, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, योजना एवं विकास, वन एवं पर्यावरण, विज्ञान-प्रावैधिकी और पर्यटन विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर प्रस्तुत करेंगे.