बांका : जिले के चार प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव को लेकर समाहरणालय सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने मतदान कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि देर शाम तक संबंधित प्रतिनियुक्त कर्मी बूथ पर जा चुके हैं. मालूम हो कि रजौन प्रखंड के भवानीपुर कठौन पंचायत में मुखिया एवं सकहरा पंचायत में सरपंच का उप चुनाव होना है. बौंसी के कैरी पंचायत में मुखिया एवं धोरैया में सैनचक पंचायत में पंचायत समिति सदस्य, कटोरिया प्रखंड के कटोरिया पंचायत समिति सदस्य एवं कठौन पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए रविवार एक मार्च को पंचायत उपचुनाव में मतदान होना है. इसके लिए रजौन प्रखंड के 29, कटोरिया प्रखंड के 15, बौंसी प्रखंड के 15 एवं धौरेया प्रखंड के 15 बूथ सहित कुल 74 बूथों पर मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदाताओं को अपना मत पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से डालना है. इधर सुरक्षा के मद्देनजर सभी बूथों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान का समय सुबह के सात बजे से शाम के पांच बजे तक निर्धारित है. बूथ के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा. इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार, स्थापना उपसमाहर्ता धीरेंद्र झा, ओएसडी डी पी शाही के साथ मतदान कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चार प्रखंडों में छह पदों के लिए पंचायत उपचुनाव आज
बांका : जिले के चार प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव को लेकर समाहरणालय सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने मतदान कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि देर शाम तक संबंधित प्रतिनियुक्त कर्मी बूथ पर जा चुके हैं. मालूम हो कि रजौन प्रखंड के भवानीपुर कठौन पंचायत में मुखिया एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement