7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11,236 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल

अररिया : उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, अररिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा आठवें दिन शनिवार को जिले के 20 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संचालित हुई. प्रथम पाली में 8,041 परीक्षार्थियों में 7,906 परीक्षार्थी, तो दूसरी पाली में 3,394 परीक्षार्थी में 3,330 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम […]

अररिया : उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, अररिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा आठवें दिन शनिवार को जिले के 20 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संचालित हुई. प्रथम पाली में 8,041 परीक्षार्थियों में 7,906 परीक्षार्थी, तो दूसरी पाली में 3,394 परीक्षार्थी में 3,330 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में 135 व दूसरी पाली में 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में कला व वाणिज्य के छात्रों ने एनआरबी व एमबी विषय की परीक्षा दी. दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी. परीक्षा के दौरान डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ आरिफ हुसैन सहित अन्य पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. महिला परीक्षा केंद्रों पर महिला दंडाधिकारी व महिला पुलिस तैनात थी. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रही है. कहीं से कदाचार होने की सूचना नहीं है. किसी भी छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें