11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर याद किये गये डॉ राजेंद्र प्रसाद

सीवान/जीरादेई . देश के प्रथम राष्ट्रपति व देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 52 वीं पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनायी गयी. उनके पैतृक आवास पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर जिला प्रशासन व ग्रामीणों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शारदा नंद भारती ने की. उन्होंने […]

सीवान/जीरादेई . देश के प्रथम राष्ट्रपति व देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 52 वीं पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनायी गयी. उनके पैतृक आवास पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर जिला प्रशासन व ग्रामीणों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शारदा नंद भारती ने की. उन्होंने बाबू को अहिंसा व त्याग की प्रतिमूर्ति बताया. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जो बाहर देखता है, वह सपना देखता है, जो अंदर देखता है वह निर्वाण पाता है. युवाओं को बाबू के गुणों व त्याग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. भाजपा नेता विटू सिंह ने कहा कि क्षेत्र में मेधावी युवाओं को प्रोत्साहित करना ही बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक ने कहा कि जीरादेई के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व को विश्व पटल पर लाने की आवश्यकता है.ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर जीरादेई के विकास की मांग की. मंच संचालन महात्मा भाई ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, वृज बिहारी दूबे, रामेश्वर सिंह, राजेश सिंह, रामपुकार चौहान, लाल बाबू प्रसाद, डॉ आसेश्वर प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे. शहर के राजेंद्र पार्क स्थित राजेंद्र बाबू की आदमकद प्रतिमा पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. सांसद के साथ योगेंद्र सिंह,गीता बिहारी सहाय,देवेंद्र गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, गणेश राम, राजू यादव सहित कई लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें