नयी दिल्ली : मोदी सरकार के मंत्रियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि ‘गरीबों के अनुकूल’ इस बजट से राज्यों को रोजगार सृजन करने एवं ढांचागत सुविधाएं तैयार करने में मदद मिलेगी. मंत्रियों ने आम बजट को अर्थव्यवस्था में तेजी लाने एवं वृद्धि दर बढाने के लिए एक रुपरेखा के तौर पर बताया.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यह गरीबों, किसानों एवं बेरोजगार युवाओं के अनुकूल बजट है.’ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि जेटली जी ने बजट में ‘बहुत बढिया’ काम किया है.’ उन्होंने राज्यों को जो राशि दी है, उसकी तुलना करें तो उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है.’
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि धारणा सुधरने से ढांचागत क्षेत्र में और अधिक निवेश आएगा.’ वित्त मंत्री ने आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने, धारणा सुधारने, निवेश करना संभव बनाने व बचत में सुधार के लिए शानदार काम किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.