गया: हरियाणा के तर्ज पर सेवा नियमित करने की मांग को लेकर गया जिला कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 28 फरवरी की आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इसका नैतिक समर्थन बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) भी करेगा. इससे संबंधित नियमित डॉक्टर भी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. ऐसे में होली के मौके पर चिकित्सा व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है.
गया जिला कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिन्हा व सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ‘प्रभात खबर’ को बताया कि 28 फरवरी की आधी रात से कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे, जो सेवा नियमित होने तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि यह निर्णय बिहार राज्य कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर लिया गया है. जिले में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल डॉक्टरों की संख्या 80 है.
उन्होंने बताया कि हरियाणा के तर्ज पर सेवा नियमित करने की मांग लंबे समय से की जाती रही है. साथ ही, पूरे कार्यकाल को नियमित सेवा में शामिल करने की भी मांग है.
इधर, भासा के जोनल सचिव सह प्रवक्ता डॉक्टर उमेश कुमार वर्मा ने गया जिला कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन की घोषणा की गयी है.
उन्होंने सभी नियमित डॉक्टरों से एक मार्च से काला बिल्ला लगा कर काम करने का अनुरोध किया है. उन्होंने दावा किया है कि कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल का सर्वाधिक असर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पड़ेगा. एक-दो डॉक्टरों से सात दिनों 24 घंटे की ड्यूटी लेना संभव नहीं होगा.
गौरतलब है कि होली में आकस्मिक घटना की संभावना बनी रहती है. साथ ही, सामान्य मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में चिकित्सा व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ना तय है.