राघोपुर / सिमराही : यात्री बस में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले को रोकने गयी पुलिस पर नशेड़ी ने चाकू से हमला कर दिया. इससे एसआइटी के जवान राकेश कुमार (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी जवान का उपचार सिमराही रेफरल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने उक्त नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. सहरसा से वीरपुर जा रही अंजली ट्रेवेल्स नामक बस में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा यात्रियों को डराया धमकाया जा रहा था. बस के सिमराही पहुंचने पर चालक एवं यात्रियों ने इसकी सूचना राघोपुर पुलिस को दी.सूचना पर राघोपुर थाने के जवान राकेश कुमार एवं अमलेश कुमार सिंह पहुंचे और उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया. पर, नशेड़ी ने पुलिस पर ही चाकू से हमला कर दिया. चाकू जवान राकेश कुमार के सीने में लगा. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि उक्त जवान ने जख्मी होने के बावजूद साहस का परिचय देते हुए यात्रियों के सहयोग से उक्त नशेड़ी को धर दबोचा. यात्री एवं स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गये नशेड़ी की जम कर पिटाई की गयी. बताया जाता है कि उक्त नशेड़ी का एक सहयोगी भाग निकला. नशे की हालत में रहने के कारण उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी थी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर जख्मी पुलिस जवान का उपचार कर रहे डॉ शिव मंगल सिंह ने बताया कि जख्मी जवान खतरे से बाहर है.
BREAKING NEWS
शराब के नशे में एक व्यक्ति ने पुलिस जवान को चाकू घोंपा
राघोपुर / सिमराही : यात्री बस में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले को रोकने गयी पुलिस पर नशेड़ी ने चाकू से हमला कर दिया. इससे एसआइटी के जवान राकेश कुमार (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी जवान का उपचार सिमराही रेफरल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने उक्त नशेड़ी को गिरफ्तार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement