शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा दुग्ध दिवस समारोह मनाया गयाआरा. शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (सुधा) आरा डेयरी परिसर में दुग्ध दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पांच हजार से अधिक की संख्या में भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिले के सभी संबंधित दुग्ध उत्पादक समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों ने भाग लिया. समारोह का उद्घाटन कॉम्फेड पटना के प्रबंध निदेशक आदेश तितरमारे, जिला परिषद अध्यक्ष फुलवंती देवी, चेयर मैन विनोद सिंह यादव एवं एमडी निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन भाषण में प्रबंध निदेशक आदेश तितरमारे ने कहा कि शाहाबाद बिहार का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ संघ है. वर्तमान में आरा डेयरी से चार लाख लीटर दूध रोजाना संग्रहण कर रहा है. उम्मीद है कि इसमें सभी के सहयोग से इजाफा होगा. जल्द ही यह संघ बिहार ही नहीं बल्कि देश का अग्रणी संघ बनेगा. राज्य सरकार के स्तर से हर संभव सहयोग आरा डेयरी को दी जायेगी. जिप अध्यक्ष फुलवंती देवी ने कहा कि सुधा का दूध आज घर-घर में पहुंच गया है. इस अवसर पर कुमार अंबुज, विकास कुमार, विद्या भूषण सिंह, रीचा, गिताजंली, पूनीता सहित सुधा डेयरी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
राज्य सरकार से हर संभव मिलेगी मदद : प्रबंध निदेशक , फोटो 8
शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा दुग्ध दिवस समारोह मनाया गयाआरा. शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (सुधा) आरा डेयरी परिसर में दुग्ध दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पांच हजार से अधिक की संख्या में भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिले के सभी संबंधित दुग्ध उत्पादक समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों ने भाग लिया. समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement