साहेबगंज. सहायक परियोजना पदाधिकारी माला शर्मा ने शुक्र वार को प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण विकास सहायकों के साथ बैठक कर वित्तीय वर्ष 2015-16 के इंदिरा आवास की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रतीक्षा सूची, ग्राम सभा व सामाजिक अंकेक्षण की संचिका का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि बैठक में अनुपस्थित रहे हुस्सेपुर, हुस्सेपुररती, विशुनपुर कल्याण व रामपुर असली के ग्रामीण विकास सहायक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बैठक में बीडीओ पंकज कुमार भी थे.सीओ ने राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण पूछासाहेबगंज. सीओ सुमन सिंह ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड वितरण मामले में पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के राजस्व कर्मचारी श्याम लाल पासवान से स्पष्टीकरण पूछा है. सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी ने पहाड़पुर पंचायत में राशन कार्ड का वितरण किया. उस पर एक व्यक्ति को एक से अधिक राशन कार्ड देने का आरोप है.साहेबगंज में छत से गिरकर दो बच्चे घायलसाहेबगंज. थाना क्षेत्र के प्रतापपट्टी में शुक्र वार को स्थानीय निवासी मनोज कुमार की पुत्री पूजा कुमारी (10) व विपिन कुमार का पुत्र ( 7 माह ) छत से गिरकर घायल हो गया. दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों छत पर खेल रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बैठक से गायब आवास सहायकों से स्पष्टीकरण
साहेबगंज. सहायक परियोजना पदाधिकारी माला शर्मा ने शुक्र वार को प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण विकास सहायकों के साथ बैठक कर वित्तीय वर्ष 2015-16 के इंदिरा आवास की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रतीक्षा सूची, ग्राम सभा व सामाजिक अंकेक्षण की संचिका का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि बैठक में अनुपस्थित रहे हुस्सेपुर, हुस्सेपुररती, विशुनपुर कल्याण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement