23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री महायज्ञ प्रारंभ, निकाली कलश यात्रा

फोटो- मधेपुरा 07,08कैप्शन- कलश यात्रा के बाद यज्ञ स्थल पर बैठक युवतियां, प्रवचन करते संत. प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा)प्रखंड शाहपुर में शुक्रवार को हवन उपरांत संगीत एवं प्रवचन के साथ महायज्ञ शुरू हुआ. यज्ञ में ब्रहमवादनी टोली सहरसा की सुरंजना पौद्दार, स्नेहलता, रीतिका, मनीषा आदि ने कहा कि यज्ञ स्थल में देवी अनुग्रह वर्षा रही है. […]

फोटो- मधेपुरा 07,08कैप्शन- कलश यात्रा के बाद यज्ञ स्थल पर बैठक युवतियां, प्रवचन करते संत. प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा)प्रखंड शाहपुर में शुक्रवार को हवन उपरांत संगीत एवं प्रवचन के साथ महायज्ञ शुरू हुआ. यज्ञ में ब्रहमवादनी टोली सहरसा की सुरंजना पौद्दार, स्नेहलता, रीतिका, मनीषा आदि ने कहा कि यज्ञ स्थल में देवी अनुग्रह वर्षा रही है. उसे ग्रहण करने की आवश्यकता है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनंत प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि यज्ञ की सफलता के लिए जिले के ट्रस्टी रमेश चंद्र, जिला संचालक संजय सुधांशु, नारायण सहनी, सहर्षा के ट्रस्टी, सुखदेव सिंह, उपजोन प्रभारी, ललन प्रसाद सिंह, साहपुर के पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार मिट्ठू, उप प्रमुख राम विलास मेहता, बिपीन सिंह, बुदूर सिंह, राम सिंह, पंकज ठाकुर के अलावा समस्त ग्रामीणों का सहयोग मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें