14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिविलियर्स ने विश्व कप में जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक

सिडनी : दक्षिण अ‍फ्रीका के कप्‍तान एबी डिविलियर्स ने आज वेस्‍टइंडीज के खिलाफ विश्व कप में शानदार शतक जमाया और एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया. डिविलियर्स ने विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जमाया. डिविलियर्स ने सिर्फ 66 गेंद में नाबाद 162 रन की पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप […]

सिडनी : दक्षिण अ‍फ्रीका के कप्‍तान एबी डिविलियर्स ने आज वेस्‍टइंडीज के खिलाफ विश्व कप में शानदार शतक जमाया और एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया. डिविलियर्स ने विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जमाया. डिविलियर्स ने सिर्फ 66 गेंद में नाबाद 162 रन की पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया. सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकार्ड भारत के नाम है जिसने 2007 में त्रिनिदाद में बरमुडा के खिलाफ पांच विकेट पर 413 रन बनाए थे.

कप्तान एबी डिविलियर्स के विश्व कप इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आज यहां पांच विकेट पर 408 रन बनाए. डिविलियर्स ने 52 गेंद में अर्धशतक जडते हुए वेस्टइंडीज के आक्रमण की धज्जियां उडाई और अपनी पारी में आठ छक्के और 14 चौके मारे. उन्होंने वेस्टइंडीज के अपने समकक्ष जेसन होल्डर को निशाना बनाते हुए उनके पारी के 48वें ओवर में 34 और अंतिम ओवर में 30 रन बटोरे.

होल्डर ने 10 ओवर में 104 रन दिए जबकि उन्हें एक विकेट मिला. होल्डर के अंतिम दो ओवर में छह छक्के और पांच चौके लगे.विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकार्ड आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने नाम है जिन्होंने 2011 विश्व कप में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंद में सैकड़ा पूरा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें