बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही आगागी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में नजर आयेंगे. इस फिल्म में उनका किरदार उनकी अभी तक की फिल्मों से एकदम हटकर होगा. सुशांत का कहना है कि इस फिल्म में उनकी अदाकारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ अदाकारी है. इस फिल्म में दर्शक मेरे लुक और मेरे किरदार दोनों को पसंद करेंगे. फिल्म अपराध और रोमांच से परिपूर्ण होगी. फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है.
सुशांत ने कहा कि,’ यह मेरे करियर की सबसे मुश्किल फिल्म है या नहीं यह मुझे नहीं पता. लेकिन मैंने आजतक किसी भी फिल्म और सीरीयल के लिए इतनी मेहनत कभी नहीं की. मुझे लगता है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आयेगी.’ सुशांत ने फिल्म ‘काय पो चे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हाल ही में वो फिल्म ‘पीके’ में नजर आये थे. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की थी.
सुशांत ने आगे बताया कि,’ मैंने इस फिल्म के लिए अपने किरदार को बारीकी से समझा है. मैं चाहता हूं कि दर्शक जिस उम्मीद के साथ मेरी फिल्म देखने आये तो वे निराश न हो. फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है. दिबाकर बनर्जी एक बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं. उनका शुक्रिया.’
फ़िल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ एक जासूस की कहानी है जिसमें सुशांत ने जासूस की भूमिका निभाई है. यह कहानी 1940 के कोलकाता से है जहां डिटेक्टिव ब्योमकेश ने कॉलेज के दिनों में ही एक महत्वपूर्ण केस सुलझाया था. डिटेक्टिव ब्योमकेश को लेकर कई सीरीयल बन चुके हैं. दर्शक इस बात से परिचित ही होंगे कि फिल्म में सुशांत को केस सुलझाते देखने में दर्शकों को कितना आनंद आयेगा.