17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों ने की रेजिडेंसी स्कीम में बदलाव की मांग (फोटो मनमोहन 5)

संवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल की रेजिडेंसी स्कीम के नियम में बदलाव और सीट बढ़ाने की मांग पर जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी से मुलाकात की. डॉ.चौधरी ने एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डा.एएन मिश्रा के साथ बैठक के बाद उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. गौरतलब हो कि […]

संवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल की रेजिडेंसी स्कीम के नियम में बदलाव और सीट बढ़ाने की मांग पर जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी से मुलाकात की. डॉ.चौधरी ने एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डा.एएन मिश्रा के साथ बैठक के बाद उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. गौरतलब हो कि 18 फरवरी को एमजीएम अस्पताल में रेजिडेंसी स्कीम के तहत 10 जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) डॉक्टरों की काउंसिलिंग की गयी. इनमेें तीन जूनियर डॉक्टरों की नियुक्ति हुई थी, जबकि अन्य सात ने ड्यूटी ज्वाइन करने से इनकार कर दिया था. इसके कारण उनके अनुसार विभाग नहीं दिया जाना था. बहाल हुए तीन लोगों में एक को इएनटी, एक को आइसीयू व एक को मेडिकल में नियुक्त किया गया है. वहीं अन्य सात में से पांच को गायनिक व दो को अन्य विभाग मिल रहे थे. एमजीएम अस्पताल में लगा बॉयोमीट्रिक सिस्टम(फोटो मनमोहन 4)जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के कर्मचारियों की हाजिरी बनाने के लिए गुरु वार को अस्पताल परिसर में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाये गये. एमजीएम अस्पताल के प्रशासनिक भवन में दो सिस्टम लगाये गये हैं. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डा.चौधरी ने बताया कि प्रारंभ में दो बायोमीट्रिक सिस्टम अस्पताल में लगाया गया है. इसमें कर्मचारियों का फिंगर प्रिंट इंस्टाल किया जा रहा है. एक मार्च से सभी कर्मचारियों की उपस्थिति इसके अनुसार मानी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें