जामताड़ा : झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन द्वारा एक सभा का आयोजन शष्टीतला मोड़ में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड मुनीरुद्दीन अंसारी ने किया.
मौके पर झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन के संयोजक सुजित माजी ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों में मालिक के हित में बदलाव लाकर मजदूरों के अधिकारों को केवल सीमित ही नहीं कर रही है. बल्कि सामूहिक सौदेबाजी के कानूनी अधिकारों को खत्म करने का साजिश कर रही है. मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपति एवं मालिकों को हित की फायदा पहुंचाने के लिए अध्यादेश जारी किया है.
जिससे श्रमिक एवं किसानों को हानि होगी. अशोक भंडारी ने कहा कि कोयला ब्लॉकों की नीलामी के माध्यम से निजी मालिकों के हाथों बेचने की काम कर रही है. कॉरपोरेट घरानों के हाथों बेचने की साजिश चल रही है. एफडीआइ लाने, सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रमों को राष्ट्रीय परिसंपत्ति को निवेश कराके बड़े पूंजिपतियों के हवाले करने का काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य, बीमा सेवा, सामाजिक सुरक्षा और मनरेगा में भारी कटौती करने का जनविरोधी फैसला लिया. मौके पर सीपीआइ के जिला सचिव लखन लाल मंडल, मुबारक अंसारी, हिरू कोल, सिदिक अंसारी, सचिन राणा, जावेद, समशेर आलम, गुडु दूबे सहित अनेकों कामगार मजदूर उपस्थित थे.