भोपाल: व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले में आरोपी बनाये गये राज्यपाल रामनरेश यादव आज शाम नयी दिल्ली के लिये रवाना हो गये. समझा जाता है कि वे राजधानी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंटकर कर अपना पक्ष रखेंगे.
Advertisement
राज्यपाल रामनरेश यादव नयी दिल्ली रवाना
भोपाल: व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले में आरोपी बनाये गये राज्यपाल रामनरेश यादव आज शाम नयी दिल्ली के लिये रवाना हो गये. समझा जाता है कि वे राजधानी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंटकर कर अपना पक्ष रखेंगे. हालांकि राजभवन के सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल नयी दिल्ली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह […]
हालांकि राजभवन के सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल नयी दिल्ली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में आयोजित शादी में हिस्सा लेने गये हैं. वे आज शाम राज्य सरकार के विमान से नई दिल्ली रवाना हुए.
व्यापमं मामले में आरोपी बनाये जाने के बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि राज्यपाल जल्दी ही अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे। लेकिन उन्होंने पद से त्यागपत्र देने से इनकार कर दिया था. 88 वर्षीय रामनरेश यादव को कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन संप्रग ने वर्ष 2011 में मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया था। उनका कार्यकाल सिंतबर 2016 तक है.
व्यापमं मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने दो दिन पहले उनके खिलाफ व्यापमं द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित वन रक्षक परीक्षा को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी. उन पर आरोप था कि इस परीक्षा में उन्होने पांच उम्मीदवारों की सिफारिश व्यापमं अधिकारियों से की थी. मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी राज्यपाल को पद पर रहने के दौरान धोखाधडी का आरोपी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement