गम्हरिया : थाना क्षेत्र के गम्हरिया मुख्य बाजार में सुपौल की दिशा से आ रहे एक बस ने स्कूली छात्र को बचाने के लिए जोरदार ब्रेक मारा. इस दौरान बस के छत पर बैठा दिनेश मुखिया जो शराब के नशे में धुत था, छात्र के शरीर पर जा गिरा. इससे दोनों छात्र (सगे भाई) तेजेश और रिशव बुरी तरह जख्मी हो गया.
दोनों भाई को स्थानीय लोगों की मदद से गम्हरिया पीएचसी में भरती कराया गया. इलाज के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ एचएन प्रसाद ने बताया कि तेजेश की आंख में काफी चोट लगी है. आंख का भीतरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे समुचित उपचार के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं शराबी दिनेश मुखिया को गम्हरिया पीएचसी में भरती कराया गया. उनकी कमर व पैर में काफी चोट लगने के कारण उन्हें भी बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है.