14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन अस्वीकृत किये जाने से आक्र ोश

सदर. कन्या विवाह योजना का आवेदन अस्वीकृत किये जाने से अधिकांश पंचायत के लाभुकों में आक्र ोश देखा जा रहा है. दर्जनों आक्रोशित नव विवाहित कन्याओं ने गुरुवार को सदर बीडीओ से मिलकर अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत किया. कई पंचायतों की कन्याओं ने पिछले वर्ष ही उक्त योजना का लाभ मिलने के लिये अपना आवेदन […]

सदर. कन्या विवाह योजना का आवेदन अस्वीकृत किये जाने से अधिकांश पंचायत के लाभुकों में आक्र ोश देखा जा रहा है. दर्जनों आक्रोशित नव विवाहित कन्याओं ने गुरुवार को सदर बीडीओ से मिलकर अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत किया. कई पंचायतों की कन्याओं ने पिछले वर्ष ही उक्त योजना का लाभ मिलने के लिये अपना आवेदन प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर में जमा की थी. जमा करने के दिन से आजतक आस लगाये बैठी है, उन्हें कब इस योजना का लाभ मिलेगा, लेकिन बिना कारण के आवेदन अस्वीकृ त होने की सूचना से सब हतप्रभ है. इस संबंध में शहवाजपुर पंचायत के मुखिया मदन कु मार मंडल ने बताया कि आवेदन को गलत ढंग से अस्वीकृत कर दिया गया है. बीडीओ ने बीपीएल का बहाना बनाकर रद्द किये हैं. उन्होंने कहा कि कार्यालय में बीपीएल सूची उपलब्ध है. आवेदन पर अंकित बीपीएल क्रमांक से मिलान का भुगतान किये जाने की मांग की है. शीशो पूर्वी के मुखिया सूर्यनारायण दास ने इस बात को मुखिया संघ में रखने की बात कही है. इधर बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि आवेदन के साथ बीपीएल नहीं लगे रहने पर अस्वीकृत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें