इलाहाबाद: मशहूर अभिनेता ओमपुरी ने भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध करने वालों का यह कहते हुए समर्थन किया कि वह आंदोलन के साथ हैं तथा उन्होंने उसमें सक्रिय रुप से शामिल होने की भी इच्छा प्रकट की.रामलीला मैदान में जन लोकपाल आंदोलन के दौरान अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और अन्य के साथ मंच साझा कर चुके पैंसठ वर्षीय अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह भूमि अधिग्रहण विधेयक पर आम आदमी पार्टी के विचारों से इत्तफाक रखते हैं और उसके खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रुप से भाग लेने में भी नहीं हिचकिचायेंगे.
पुरी यहां प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन करने आए थे जहां उन्हें फिल्मोद्योग में उनके योगदान को लेकर लाईफटाईम एचिवमेंट पुरस्कार भी प्रदान किया गया.पर्दे पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगाने के सेंसर बोर्ड के कदम के पक्ष में उतरते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कहा, ‘‘युवाओं द्वारा अभद्र भाषा का बढता इस्तेमाल बेहद परेशान करने वाली बात है. फिल्मों एवं टीवी पर ऐसी भाषाओं का इस्तेमाल रोकना शायद जरुरी है. ’’