19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ ने भेजा सीएम को त्राहिमाम संदेश

समस्तीपुर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक गुरुवार को धर्मपुर चौक स्थित संघ कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने की. इसमें बैंक व पदाधिकारियों उदासीन रवैये से शिक्षकों के मानदेय का भुगतान आवंटन रहने के बावजूद भी अब तक नहीं होने मिलने पर क्षोभ व्यक्त किया गया […]

समस्तीपुर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक गुरुवार को धर्मपुर चौक स्थित संघ कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने की. इसमें बैंक व पदाधिकारियों उदासीन रवैये से शिक्षकों के मानदेय का भुगतान आवंटन रहने के बावजूद भी अब तक नहीं होने मिलने पर क्षोभ व्यक्त किया गया है. विदित हो कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का स्पष्ट निर्देश है कि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करने निर्देश है. लेकिन दिसंबर 2014 तक का ही मानदेय का भुगतान किया गया है. इसमें 15 प्रखंड के शिक्षक अभी भी वंचित हैं. उन्हें दिसंबर 14 का भी मानदेय नहीं मिला है. जबकि नियोजित शिक्षकों का एरियर भुगतान एवं नवनियुक्त टीइटी उत्तीर्ण पांच प्रखंडों के शिक्षकों का मानदेय अक्तूबर 14 से एवं 15 प्रखंड के शिक्षकों का जनवरी 15 से अद्यतन माह तक वेतन एवं एरियर की राशि बकाया है. बार बार पदाधिकारियों एवं बैंक कर्मी से मिलने के बाद पहल तक नहीं हो सकी है. सिर्फ आश्वासन ही मिलती है. इससे आजिज होकर शिक्षक संघ की जिला इकाई ने आगामी 2 मार्च से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय परिसर में अनशन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में त्राहिमाम संदेश सीएम को दिया है. समय रहते अगर उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन करने पर संघ बाध्य होगी. मौके पर कुमार गौरव, संजीव आर्य, राजाराम महतो, सुमन कुमारी, अभय आजाद, शंभू कुमार सुमन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें