21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट 2015 : मुख्य बिंदु

रेल बजट की मुख्य झलकियां : # यात्री भाडे में कोई बढोत्तरी नहीं. # किसी नयी ट्रेन की घोषणा नहीं. # सीमेंट, कोयला तथा अन्य वस्तुओं के माल भाडे में दस फीसदी तक की वृद्धि. # रेलवे टिकट के लिए बटन , सिक्कों वाली वेंडिंग मशीन की व्यवस्था. # सुरक्षा समस्याओं के लिए 24 घंटे […]

रेल बजट की मुख्य झलकियां :

# यात्री भाडे में कोई बढोत्तरी नहीं.

# किसी नयी ट्रेन की घोषणा नहीं.

# सीमेंट, कोयला तथा अन्य वस्तुओं के माल भाडे में दस फीसदी तक की वृद्धि.

# रेलवे टिकट के लिए बटन , सिक्कों वाली वेंडिंग मशीन की व्यवस्था.

# सुरक्षा समस्याओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन.

# स्वच्छ भारत अभियान के तहत 120 स्टेशनों की तुलना में 650 अतिरिक्त स्टेशनों पर नये शौचालय बनाये जाएंगे.

# बिस्तरों के डिजाइन के लिए निफ्ट दिल्ली से संपर्क किया जाएगा.

# चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेबल बिस्तर की आनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी.

# यात्रियों की समस्याओं का वास्तविक समय के आधार पर निराकरण के लिए अखिल भारतीय चौबीस घंटे सातों दिन हैल्प लाइन नं. 138 की शुरुआत की जाएगी.

# अनारक्षित यात्र करने वाले यात्रियों के लिए पांच मिनट के भीतर टिकट खरीद सुनिश्चित करने के लिए आपरेशन फाइव मिनट.

# ई-कैटरिंग की सुविधा और अधिक रेलगाडी में बढाई जाएगी.

# चल टिकट निरीक्षकों को हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराए जाएंगे जिनका उपयोग यात्रियों का सत्यापन और चार्ट को डाउनलोड करने के लिए किया जा सकेगा.

# महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पायलट आधार पर मेनलाइन के चुनिंदा सवारी डिब्बों और उपनगरीय गाडियों में महिलाओं के डिब्बों में निगरानी रखने के लिए कैमरा लगाए जाएंगे. ऐसा करते समय उनकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाएगा.

# साधारण श्रेणी के सवारी डिब्बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी.

# आरक्षण क्षमता बढाने के लिए 24 सवारी डिब्बों के स्थान पर 26 सवारी डिब्बे जोडें जाएंगे.

# उपरी बर्थ पर चढने के लिए मौजूदा असुविधाजनक सीढियों को बदल कर उसके स्थान पर यात्रियों के लिए सुविधाजनक सीढियों की व्यवस्था का प्रस्ताव.

# पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गांधी सर्किट को बढावा दिया जाएगा.

# रेलवे की वार्षिक योजना के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा 40,000 करोड रुपये की बजटीय सहायता.

# 2015-16 के लिए 88.5 प्रतिशत परिचालन अनुपात का प्रस्ताव.

# रेल बजट में अधिक राजस्व और उपयुक्त निवेश सुनिश्चित करने तथा प्रणाली के संकुलन को कम और लाइन क्षमता बढाने के लिए प्रावधान.

# गाडियों के आगमन प्रस्थान के समय के लिए एसएमएस अलर्ट.

# चुनिंदा मार्गो पर सुरक्षा चेतावनी प्रणाली और गाडियों की टक्कर से बचाव की प्रणाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें