नयी दिल्लीः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने पोते के विवाह से पूर्व तिलक के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया. इस मौके पर मुलायम और मोदी साथ- साथ नजर आये. मुलायम सिंह से जब इस शादी में मोदी के न्यौता देने के संबध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री है वह सिर्फ किसी एक पार्टी या एक वर्ग के प्रधानमंत्री नहीं.
Advertisement
मुलायम बोले, मोदी सिर्फ किसी एक पार्टी या एक वर्ग के नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं
नयी दिल्लीः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने पोते के विवाह से पूर्व तिलक के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया. इस मौके पर मुलायम और मोदी साथ- साथ नजर आये. मुलायम सिंह से जब इस शादी में मोदी के न्यौता देने के संबध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने […]
मुलायम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा , नरेंद्र मोदी के आने पर मेरे गांव के साथ – साथ मीडिया और राजनीतिक जगत के लोग भी आश्चर्य में हैं कि कैसे मैंने उन्हें (मोदी) सैफई में आमंत्रित कर दिया. मैंने उन्हें आमंत्रित किया क्योंकि वह भारत के प्रधानमंत्री है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री राज लक्ष्मी के तिलकोत्सव समारोह में शामिल हुए थे.
उपरोक्त बातों का उल्लेख मुलायम सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए कही उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार भारत को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेगी तो उनकी पार्टी उन्हें पूरा सहयोग देगी.हालांकि मुलायम अपने लगभग 40 मिनट के भाषण के दौरान सरकार पर निशाना साधना नहीं भूले. उन्होंने कहा, आपका सबका साथ, सबका विकास का नारा झूठा है. उन्होंने गंगा सफाई से लेकर भूमि अधिग्रहण बिल और अध्यादेश पर भी निशाना साधा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement