देवघर: शरीर कहीं रहे मायने नहीं रखता है. अपने को भगवान से जोड़ें. उक्त बातें वृदावन से आये पं सुदर्शन जी महाराज ने कही. महाराज जी बमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में आयोजित महारुद्र शक्ति महायज्ञ में प्रवचन दे रहे थे. उन्होंने कहा कि ब्रज की गोपियों की तरह बनें. अवश्य मोक्ष मिलेगी. गोपियां तन से अपने घर की सभी कार्य करती थी, लेकिन मन कान्हा पर लगा रहता था. हर समय याद करती थी. इससे सारी परेशानी श्याम दूर कर देते थे.
अपने भक्तों को कुछ दिक्कत नहीं होने देते थे. उन्होंने कहा कि गाय को अवश्य पाले. गौ सेवा से भी मुक्ति मिलती है. गाय में सभी देवों का वास होता है.
उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने घरों में गाय रखते थे. उसका पूछ सीधा होता है. इससे घर व परिवार में शांति रहती है. अब लोग कुत्ता पालते हैं. उसका पूछ टेढ़ा होता है. इससे घर में सब कुछ टेढ़ा ही होता है. घर की शांति भंग होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष महावीर स्वामी, बूढ़ा दा, बुद्धन खवाड़े, राजेश सरेवार, सूरज प्रकाश सरेवार, श्रीराम तिवारी, सुधीर तनपुरिये उर्फ दिरी बाबा आदि जुटे हुए हैं.