12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू में अवैध शराब फैक्टरी पकड़ी

मुजफ्फरपुर: पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद स्थित दियारा में बुधवार को उत्पाद विभाग ने विदेशी शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस दौरान दो हजार लीटर स्पिरिट बरामद हुआ. जबकि 70 पेटी बना हुआ शराब भी बरामद किया गया है. कारोबारी इम्पेरियम ब्लू व एसी ब्लू के नकली शराब बना रहे थे. कुल बना हुआ 630 […]

मुजफ्फरपुर: पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद स्थित दियारा में बुधवार को उत्पाद विभाग ने विदेशी शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस दौरान दो हजार लीटर स्पिरिट बरामद हुआ. जबकि 70 पेटी बना हुआ शराब भी बरामद किया गया है. कारोबारी इम्पेरियम ब्लू व एसी ब्लू के नकली शराब बना रहे थे. कुल बना हुआ 630 लीटर शराब बरामद किया गया है, जबकि एक हजार शराब का खाली बोतल बरामद किया है. छापेमारी के पहले ही कारोबारी शराब से जुड़ी सभी मशीन लेकर भागने में सफल रहे. इनके साथ कुछ मजदूर भी मौके से भाग निकले. कारोबार में आधा दर्जन लोग शामिल हैं.

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बरामद सभी शराब नकली है. विभाग ने शराब कारोबारी राकेश सहनी व शंकर सहनी पर विदेशी शराब का अवैध निर्माण के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. श्री मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फतेहाबाद निवासी राकेश सहनी व शंकर सहनी अवैध शराब की फैक्टरी चला रहे हैं. सूचना मिलने पर टीम तैयार कर छापेमारी का निर्देश दिया गया. छापेमारी में शराब तो बरामद हुआ लेकिन दोनों मशीन लेकर भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि होली का समय होने के कारण कारोबारी अवैध शराब बना रहे हैं. छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार कर रहे थे. जबकि टीम में नील कमल, रामेश्वर टूडु व भिखारी कुमार शामिल थे.

अवैध शराब कारोबारी गया जेल
मुजफ्फरपुर. मंगलवार रात एएसपी विशाल शर्मा के हत्थे चढ़ा दादर हरिसाह चौक निवासी किशुन साह को बुधवार को अहियापुर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर थाना क्षेत्र व जिला के अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें