Advertisement
महिला की हत्या, पति व देवर फरार
जमशेदपुर: गोलमुरी थानांतर्गत काली मंदिर नानक बस्ती में पुलिस ने अशोक कुमार श्रीवास्तव के भाड़े के मकान से बुधवार की सुबह ललिता देवी नामक महिला का शव बरामद किया. महिला के कान से खून निकल रहा था तथा उसके चेहरे पर सूजन था. उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी. घटना के बाद से महिला पति […]
जमशेदपुर: गोलमुरी थानांतर्गत काली मंदिर नानक बस्ती में पुलिस ने अशोक कुमार श्रीवास्तव के भाड़े के मकान से बुधवार की सुबह ललिता देवी नामक महिला का शव बरामद किया. महिला के कान से खून निकल रहा था तथा उसके चेहरे पर सूजन था. उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी. घटना के बाद से महिला पति रामा शंकर सिंह और देवर फंटूस फरार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मकान मालिक के बयान पर महिला के पति रामा शंकर सिंह पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
रोजाना सुबह पानी लेने निकलती थी ललिता. मकान मालिक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ललिता का पति रामाशंकर सिंह और देवर फंटूस सिंह दोनों सुरक्षागार्ड हैं. रामाशंकर का पैतृक गांव गुमला के सिसई में है. दो माह पूर्व उसने मकान किराये पर लिया था. ललिता अपने पति और देवर के साथ यहां रहती थी. वह रोजाना सुबह पानी लेने के लिए निकलती थी. बुधवार को देर तक बाहर नहीं निकलने पर संदेह हुआ. पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने ललिता देवी के कमरे का दरवाजा खोला तो उसे जमीन पर पड़ा देख शोर मचाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
देवर सुबह आया था : पुलिस व स्थानीय लोगों के मुताबिक ललिता देवी का देवर फंटूस रात में डय़ूटी पर गया था. सुबह साढ़े छह बजे घर आया और बिना किसी को कुछ बताये चुपचाप चला गया. पुलिस के मुताबिक आशंका है कि महिला की देर रात में ही हत्या हो चुकी थी. पुलिस देवर की भी तलाश कर रही है.
महिला ललिता देवी की हत्या की गयी है. पति और देवर फरार है. गुमला में महिला के परिवार वालों को सूचना दे दी गयी है. मकान मालिक के बयान पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के परिजनों के आने के बाद हत्या का कारण पता चलेगा. – मो नेहालुद्दीन, थाना प्रभारी गोलमुरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement