घर पहुंचने पर जसबीर सिंह ने बताया कि व्यवसाय में नुकसान से तनाव में आकर वह घर छोड़कर चले गये थे. परिजनों ने बताया कि बुधवार को आसनसोल दुर्गा मंदिर के पास स्थित एक एसटीडी बूथ से लवली ने अपनी पत्नी को फोन किया.
इसके बाद मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, जसबीर सिंह का बेटा जगजीत सिंह, रवींद्र सिंह समेत कई लोग कार से आसनसोल की तरफ रवाना हो गये. बंगाल बॉर्डर के पास परिवार के लोगों ने स्कूटर से लवली को वापस झारखंड की तरफ आते देखा. इसके बाद देर रात लवली को उनके घर लाया गया. इससे पूर्व बुधवार की सुबह सीजीपीसी के बैनर तले सिख समुदाय तथा जमशेदपुर चेबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल इस मामले में एसएसपी एवी होमकर से मिला था. मालूम हो कि 23 फरवरी को दिन में 11.30 बजे से जसबीर सिंह स्कूटर सहित लापता थे. परिजनों ने साकची थाने में जसबीर सिंह के लापता होने की लिखित जानकारी दी थी.