आयुक्त ने सीओ कार्यालय में लगभग साढ़े चार हजार म्यूटेशन के आवेदन एक साल से लंबित रखने और काम में लापरवाही बरतने आदि के आरोप में उनके निलंबन की अनुशंसा की है. आयुक्त सीओ कार्यालय के दो कर्मचारियों बसंत कुमार व विमल कुमार को पहले ही निलंबित कर चुके हैं. कार्यालय में लंबित पड़े मामलों की जांच दो सदस्यीय टीम से करायी जा रही है.
Advertisement
टाउन सीओ को निलंबित करने की हुई अनुशंसा
रांची: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने रांची टाउन सीओ प्रवीण प्रकाश को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा राजस्व विभाग के सचिव से की है. आयुक्त ने सीओ कार्यालय में लगभग साढ़े चार हजार म्यूटेशन के आवेदन एक साल से लंबित रखने और काम में लापरवाही बरतने आदि के आरोप में […]
रांची: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने रांची टाउन सीओ प्रवीण प्रकाश को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा राजस्व विभाग के सचिव से की है.
इस टीम में अधिकारी शैलेंद्र कुमार लाल व उषा किरण को रखा गया है. शिकायत के आधार पर आयुक्त व उनकी टीम ने 16 फरवरी 2015 को टाउन सीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान पाया गया था कि एक वर्ष में कुल 4600 म्यूटेशन के आवेदन आये थे, जिनमें से मात्र 100 म्यूटेशन के आवेदनों का ही निबटारा किया गया था. आयुक्त ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों से रिकॉर्ड की भी मांग की थी, लेकिन आयुक्त को रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया जा सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement