19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से हड़ताल करेंगे ऑपरेटर व लाइनमैन

शहर से गांव तक हो सकता है बिजली का संकट11 व 33 केवी फीडर से बाधित हो सकती आपूर्ति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल से जुड़े कांट्रैक्टरों की मनमानी व शोषण के खिलाफ स्वीच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) व लाइनमैन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इनमें 19 पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में कार्यरत 66 ऑपरेटर व 40 लाइनमैन […]

शहर से गांव तक हो सकता है बिजली का संकट11 व 33 केवी फीडर से बाधित हो सकती आपूर्ति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल से जुड़े कांट्रैक्टरों की मनमानी व शोषण के खिलाफ स्वीच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) व लाइनमैन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इनमें 19 पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में कार्यरत 66 ऑपरेटर व 40 लाइनमैन शामिल हैं. इनकी हड़ताल से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जाने का खतरा है. अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना एस्सेल के अलावा डीएम व एसएसपी को दी गयी है. इनका कहना है कि जबतक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जातीं, वे काम पर नहीं लौटेंगे. सौ से अधिक कर्मियों के हड़ताल पर जाने से 33 केवी व 11 केवी, दोनों लाइन से बिजली आपूर्ति बुरा असर पड़ सकता है. इससे दोनों प्रकार के फीडर से बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है. इस बीच, एस्सेल कंपनी ने दावा किया है कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का बिजली संकट नहीं होगा. कर्मियों का कहना है कि वे किसी कांट्रैक्टर के अंदर काम नहीं करना चाहते हैं. उन सभी को एस्सेल के अंतर्गत काम कराया जाये. कंपनी के इशारे पर उनका शोषण किया जा रहा है. वेतन भुगतान का कोई नियम नहीं है. पीएफ कटने के बाद भी पैसा जमा नहीं हो रहा है. लाइनमैन व एसबीओ को हटाने से पूर्व कोई सूचना नहीं दी जाती है. आठ घंटे के बदले 12 से 14 घंटे की ड्यूटी ली जाती है. एस्सेल के जीएम को इस बात से कई बार अवगत करा चुके हैं. 23 फरवरी तक का समय दिया था. स्थिति में सुधार नहीं है. दो महीने से उन लोगों का भुगतान नहीं हो रहा है. अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें