10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी-छोटी बचत कर बेहतर बनाएं भविष्य

फोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता भागलपुरकंज्यूमर गाइडेंस सोसाइटी ऑफ इंडिया, मुंबई की ओर से बुधवार को टीएनबी लॉ कॉलेज व स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी जानकारी दी गयी. विशेषज्ञ के रूप में उक्त संस्थान की ओर से रंजन वर्मा व प्रणाली ने भाग […]

फोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता भागलपुरकंज्यूमर गाइडेंस सोसाइटी ऑफ इंडिया, मुंबई की ओर से बुधवार को टीएनबी लॉ कॉलेज व स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी जानकारी दी गयी. विशेषज्ञ के रूप में उक्त संस्थान की ओर से रंजन वर्मा व प्रणाली ने भाग लिया. श्री वर्मा ने कहा कि ग्राहक राजा है. ग्राहक जागें और अपने अधिकार को पहचानें. सेवा देनेवाले गलत सेवा दे रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई में नहीं हिचके. छोटी बचत के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनने का तरीका बताया. इसके लिए अपने पैसे को रेकरिंग डिपॉजिट, एफडी, इक्विटी, स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, एसआइपी के माध्यम से बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आर्थिक बचत कल का बेहतर भविष्य है. लॉ कॉलेज में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने की. इस मौके पर डॉ मधुलिका सहाय, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ अजय कुमार यादव मौजूद थे. एसएम, टीएनबी लॉ, सबौर के छात्रों ने भाग लिया. पीजी वाणिज्य विभाग में कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार साहा ने की. इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ जयप्रकाश नारायण के अलावा टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, पीजी कॉमर्स व एमबीए विभाग के छात्र थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ पवन कुमार पोद्दार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें