फोटो नंबर- 33 ईंट की जांच करते एसडीओ व अन्य — सदर एसडीओ की कार्रवाई से हड़कंप — गड़बड़ी पर बीडीओ की भी ली क्लास सोनबरसा : सदर एसडीओ संजीव कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे भवन व धान क्रय केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान निर्माण कार्य में दो नंबर का ईंट पाये जाने पर एसडीओ ने राज मिस्त्री को कड़ी फटकार लगायी. कंप्यूटर भवन के निर्माण में लगे राज मिस्त्री से अभियंता व ठेकेदार का संपर्क नंबर मांगा. मिस्त्री का कहना था कि ठेकेदार जैसा ईंट देते हैं, उसी का उपयोग करते हैं. सिमेंट की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया गया. — यहां भी दो नंबर का ईंट कंप्यूटर भवन के बाद एसडीओ ने कमेटी हॉल का जायजा लिया. यहां भी दो नंबर का ईंट मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. वे बीडीओ से भी खफा हो गये. उनका कहना था कि बीडीओ यहीं रहते हैं और परिसर में भवन के निर्माण में दो नंबर का ईंट लगाया जा रहा है, पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. बीडीओ को उक्त दोनों कार्यों के अलावा पीएचसी भवन व हाइ स्कूल के कमरे के निर्माण की जांच कर रिपोर्ट करने को कहा ताकि कार्रवाई की जा सके. — नहीं लगा था बोर्ड निरीक्षण के दौरान एसडीओ को हैरानी तब हुई जब किसी निर्माण कार्य स्थल पर प्राक्कलित राशि व योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं देखा. बोर्ड नहीं होने के उनके सवाल का कोई जवाब नहीं दे सका. बीडीओ से 24 घंटे के अंदर निर्माण कार्य की गुणवत्ता के बारे में रिपोर्ट तलब की गयी. एसडीओ ने ईंट को छू कर देखा और माना कि ईंट की गुणवत्ता ठीक नहीं है.
BREAKING NEWS
मिला दो नंबर का ईंट, कार्य पर रोक
फोटो नंबर- 33 ईंट की जांच करते एसडीओ व अन्य — सदर एसडीओ की कार्रवाई से हड़कंप — गड़बड़ी पर बीडीओ की भी ली क्लास सोनबरसा : सदर एसडीओ संजीव कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे भवन व धान क्रय केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान निर्माण कार्य में दो नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement