काबुल : अफगानिस्तान के उत्तर पूर्वी पंजशीर घाटी में हिमस्लखन की वजह से करीब 60 घर ढह गए हैं, जिस वजह से दर्जनों लोगों के मरने की आशंका है.
यह जानकारी एक अफगान अधिकारी ने दी है. कार्यकारी गर्वनर अब्दुल रहमान कबिरी ने कहा कि कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है और बचावकर्ता अपने नंगे हाथों और करछों का इस्तेमाल कर फंसे हुए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
आपात अधिकारी हताहतों की सही संख्या तुरंत नहीं बता सके क्योंकि इसमें बढोतरी होने की संभावना है. अफगानिस्तान का बडा हिस्सा पिछले 24 घंटों से बर्फ से ढका हुआ है. अफगानिस्तान के उत्तरी पर्वतों में हिमस्खलन होना सामान्य है.