नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश में नहीं बल्कि उत्तराखंड में हैं. इस बात का खुलासा कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने किया है. जगदीश शर्मा के इस दावे को कांग्रेस पार्टी ने खारिज किया है. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी उत्तराखंड में नहीं हैं. जगदीश शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट में राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने सूत्र से यह तस्वीर मंगाई है और यह बिलकुल सही है. उल्लेखनीय है कि जगदीश शर्मा को प्रियंका गाधी का समर्थक बताया जाता है. कांग्रेस ऑफिस की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया है कि तस्वीरें 2008 की है जब राहुल यहां आए थे.
राहुल गांधी के विदेश में छुट्टी पर जाने की खबर के यह तस्वीरें आई हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि राहुल गांधी उत्तरकाशी में मौजूद हैं. इन तस्वीरों में राहुल टेंट भी लगाए हुए हैं और फुर्सत के पलों का आनंद ले रहे हैं. संसद बजट सत्र के शुरू होते ही राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर कई खबरें आईं.
दरअसल इसी साल अप्रैल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन होने वाला है. इस अधिवेशन में राहुल गांधी को अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपे जानी की संभावना है. सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल अब पूरी तरह से पार्टी की कमान संभाल ले. पर, चुनाव में लगातार हार के बाद राहुल के खिलाफ बगावती सुर मजबूत हो गये हैं.