7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन पर लदी लकड़ी जब्त

मुशहरी : थाना क्षेत्र के गंगापुर तिरहुत नहर पर मनरेगा से लगे 15 सौ पेड़ों को काटने का समाचार प्रभात खबर में प्रमुखता से छपने के बाद मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों की नींद खुली. डीएफओ नीरज नारायण मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों व सुरक्षा बलों के साथ गंगापुर में तिरहुत नहर बांध […]

मुशहरी : थाना क्षेत्र के गंगापुर तिरहुत नहर पर मनरेगा से लगे 15 सौ पेड़ों को काटने का समाचार प्रभात खबर में प्रमुखता से छपने के बाद मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों की नींद खुली. डीएफओ नीरज नारायण मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों व सुरक्षा बलों के साथ गंगापुर में तिरहुत नहर बांध पर पेड़ काटने के मामले की जांच की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ ने रेंज अफसर इंद्र राम को शाम तक मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर विभागीय कार्यालय में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास भेजने का निर्देश दिया. साथ ही काटे गये पेड़ की गिनती व लकड़ी बरामद करने के लिए छापेमारी का निर्देश दिया. डीएफओ का निर्देश मिलते हीं रेंज अफसर ने गंगापुर में छापेमारी कर एक पिकअप वैन पर लदे लकड़ी को जब्त कर लिया. इस संबंध में डीएफओ ने तत्काल कुछ भी बताने से इनकार किया है. मौके पर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, फॉरेस्टर कौशल किशोर तिवारी व रंजन कुमार सहित वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
इधर, वन विभाग के अधिकारियों की सक्रियता के बाद गांव में गहमा-गहमी काफी बढ़ गयी. पुलिस कार्रवाई के डर से लोग लकड़ी को ठिकाना लगाने लगे. लोगों ने मिट्टी में लकड़ी को गाड़ दिया. वहीं कई लोगों ने घर सुदूर गेंहू के खेत में फेंक दिया. ज्ञात हो कि नहर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. नहर के बांध पर 2006-07 में मनरेगा योजना से पौधरोपण किया गया था. इस पर लगभग एक करोड़ खर्च हो चुके हैं. तीन दिन पूर्व ग्रामीणों ने 15 सौ से अधिक पेड़ को काट कर लकड़ी अपने घर ले गये. स्थानीय मुखिया प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नू शाही व मनरेगा के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं इन लोगों ने अपने स्तर से कार्रवाई की पहल भी नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें