रांची : डीजीपी का पद संभालने के बाद डीके पांडेय ने कहा है कि राज्य की जो चुनौतियां हैं, उसकी पूरी जानकारी मुङो है. नक्सलियों के हर ग्रुप की भी मुङो जानकारी है. नक्सलियों-उग्रवादियों से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा. नक्सलियों की अर्थव्यवस्था को खत्म करने की दिशा में काम होगा.
हम ज्यादा से ज्यादा सूचना जुटा कर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. श्री पांडेय मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. डीजीपी ने कहा: राज्य सरकार ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर हमें खरा उतरना होगा. प्रशासनिक अफसरों के सहयोग से राज्य पुलिस को आगे बढ़ाना भी उद्देश्य है. अपराध नियंत्रण के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि अब कामचोरी नहीं चलेगी, सभी को काम करना होगा.
जल्द ही वह राज्य भर की पुलिस के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें यह जानने की कोशिश करेंगे कि कहां कमी रह गयी है. किन-किन संसाधनों की जरूरत है. डीजीपी ने कहा कि हर माह वह मीडिया के लोगों से मिलेंगे और राज्य के हालात के बारे में जानकारी लेंगे. इससे पहले डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर राज्य पुलिस की स्थिति और कानून-व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. बैठक में एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी अभियान अनिल पाल्टा, एडीजी आधुनिकीकरण वीएच देशमुख, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता, डीआइजी कार्मिक रिचर्ड लकड़ा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.