– वाटर कनेक्शन वाले घरों में लगा है मोटर- कार्रवाई नहीं कर रहा निगमसंवाददाता,भागलपुर. गरमी की आहट शुरू होने लगी है. इस गरमी में भी शहर में पानी के लिए हाहाकार मचेगा. शहर में जिस हिसाब से जनसंख्या है उस हिसाब से लोगों को नगर निगम के द्वारा पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है. नगर निगम हर दिन मात्र 38 लाख गैलन ही पानी की सप्लाइ करता है,जबकि हर दिन शहर को सौ लाख गैलन पानी की आवश्यकता है. नगर निगम ने शहर में लगभग 16 हजार लोगों को वाटर सप्लाइ का कनेक्शन दिया है. वाटर कनेक्शन लिये लोगों ने वाटर कनेक्शन में हाफ एचपी का मोटर लगा अपने घर के पानी की टंकी को भर रहे हैं. जिस समय वाटर वर्क्स के द्वारा पानी की सप्लाइ की जाती है, तो लोग चुपके-चुपके मोटर लगा कर सप्लाइ के पानी को टंकी में भरते हैं. जब मोटर से पानी भरा जाता है, तो जनता नल में पानी धीरे -धीरे आता है और बहुत में पानी ही बंद हो जाता है. यही हाल गरमी के दिनों में भी रहा, तो पानी के लिए मारामारी होगी. इन मोटर लगाने वालों के खिलाफ निगम द्वारा कोई कार्रवाई ही नहीं की जाती है. यह सिलसिला कई सालों से चल रहा है. हर साल निगम के द्वारा इन लोगों पर कार्रवाई करने की बात की जाती रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब देखना है कि इस गरमी में निगम के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है.
सप्लाई वाटर के पाइप में मोटर लगा भरे जा रहे हैं घरों के टंकी
– वाटर कनेक्शन वाले घरों में लगा है मोटर- कार्रवाई नहीं कर रहा निगमसंवाददाता,भागलपुर. गरमी की आहट शुरू होने लगी है. इस गरमी में भी शहर में पानी के लिए हाहाकार मचेगा. शहर में जिस हिसाब से जनसंख्या है उस हिसाब से लोगों को नगर निगम के द्वारा पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement