Advertisement
सारधा घोटाला मामला : देबयानी की कोर्ट में हुई पेशी
सुदीप्त सेन के नहीं आने से लटका मामला सिलीगुड़ी : हजारों करोड़ रुपये के सारधा चिटफंड घोटाला मामले में मुख्य अभियुक्तों में शुमार देबयानी मुखर्जी की मंगलवार को सिलीगुड़ी के फास्ट कोर्ट जूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेशी हुई. देबयानी मुखर्जी को आज ही कोलकाता से सिलीगुड़ी लाया गया था. देबयानी के इस पेशी को […]
सुदीप्त सेन के नहीं आने से लटका मामला
सिलीगुड़ी : हजारों करोड़ रुपये के सारधा चिटफंड घोटाला मामले में मुख्य अभियुक्तों में शुमार देबयानी मुखर्जी की मंगलवार को सिलीगुड़ी के फास्ट कोर्ट जूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेशी हुई. देबयानी मुखर्जी को आज ही कोलकाता से सिलीगुड़ी लाया गया था.
देबयानी के इस पेशी को लेकर सिलीगड़ी अदालत परिसर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. निवेशक और एजेंट किसी प्रकार के नारेबाजी एवं गड़बड़ी न कर सके, इसके लिए पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी थी. सारधा घोटाला मामले में आज देबयानी पर धारा 102 तथा 420 के तहत चार्ज गठन होना था. इस मामले में कंपनी के मालिक तथा मुख्य अभियुक्त सुदीप्त सेन भी आरोपी है. दोनों को संयुक्त रूप से सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाना था.
अदालत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देबयानी मुखर्जी की तो कोर्ट में पेशी हुई, लेकिन सुदीप्त सेन की पेशी नहीं हो सकी. इसी वजह से यह मामला लटक गया. इस मामले की सुनवाई अब 9 मार्च को होगी. न्यायाधीश ने उस दिन दोनों ही अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने का निर्देश पुलिस को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement