फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, बरियारपुर पडि़या पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बरेलबासा में संसाधन का घोर अभाव है. बेंच-डेस्क के अभाव में एक कमरे में वर्ग 1-5 तक के कुल 85 बच्चों को फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करना पड़ रहा है. जबकि शिक्षक भी मात्र दो है. जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पांच कक्षाओं का संचालन एक ही कमरे होता है तो शिक्षा की गुणवत्ता क्या होगी. विद्यालय को नहीं है अपना भवन प्राथमिक विद्यालय बरेलबासा को अपना भवन नहीं रहने के कारण पंचायत भवन में संचालित किया जा रहा है. कमरे व बेंच-डेस्क के अभाव में वर्ग 1-5 तक के कुल 85 बच्चों को जमीन पर बैठा कर पढ़ाई करना पड़ता है. वहीं शिक्षकों की भी संख्या मात्र 2 है. जिससे शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शिफ्टिंग पर अभिभावक खामोश समस्या को दूर करने के लिए इस विद्यालय को दूसरे विद्यालय में शिफ्टिंग किया जा सकता है. लेकिन इस बात पर अभिभावक राजी नहीं हैं और खामोश हो जाते हैं. क्योंकि विद्यालय को जो शिफ्टिंग किया जायेगा वह रेलवे लाइन पार कर जाना होगा. जिससे अभिभावकों को हमेशा भय बना रहेगा बच्चों के स्कूल जाने से लेकर घर आने तक. कहती है प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता जायसवाल ने बताया कि विद्यालय को न तो अपना भवन है न ही बेंच-डेस्क. इस संदर्भ में विभाग को सूचना दी गयी है. जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.
एक कमरे में होती है पांच कक्षाओं की पढ़ाई
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, बरियारपुर पडि़या पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बरेलबासा में संसाधन का घोर अभाव है. बेंच-डेस्क के अभाव में एक कमरे में वर्ग 1-5 तक के कुल 85 बच्चों को फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करना पड़ रहा है. जबकि शिक्षक भी मात्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement