फोटो संख्या 07- आरलाल कॉलेज परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी फोटो संख्या 20- केएसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते परीक्षार्थी लखीसराय. मंगलवार को शहर के नौ केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सभी कें द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. 9 कें द्रों पर प्रथम पाली में हिंदी व अंगरेजी विषय में कुल 3398 परीक्षार्थियों में से 3297 उपस्थित हुए. जबकि 101 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कॉमर्स विषय में 177 परीक्षार्थियों में 169 उपस्थित तथा 8 अनुपस्थित रहे. वहीं पांच केंद्रों पर एक भी परीक्षार्थी उपस्थित नहीं थे. इन केंद्रों में आर लाल कॉलेज, श्री दुर्गा बालिका उवि, श्री दुर्गा उवि, राजकीय उवि हसनपुर, पीबी उवि केंद्र शामिल हंै. इस प्र्रकार दोनों पालियों में कुल 3575 परीक्षार्थियों में से 3466 उपस्थित हुए, जबकि 109 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह, अनुमंडलाधिकारी अंजनी कुमार आदि परीक्षा केंद्र का भ्रमण करते देखे गये. केएसएस कॉलेज के सीएस कौशल किशोर, केआरके के सीएस निरंजन कुमार, श्री दुर्गा उवि के सीएस प्रभा देवी, महिला विद्या मंदिर के अरविंद कुमार भारती, पीबी उवि के मनोरमा देवी सहित अन्य ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही. हालांकि केंद्र के बाहर नकल की चर्चा होती रही.
Advertisement
नौ केंद्रों पर 3466 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
फोटो संख्या 07- आरलाल कॉलेज परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी फोटो संख्या 20- केएसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते परीक्षार्थी लखीसराय. मंगलवार को शहर के नौ केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सभी कें द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. 9 कें द्रों पर प्रथम पाली में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement