सहरसा सिटी. पटना से सहरसा बस से आ रहे महिषी निवासी बीबीए के छात्र अंबे मिश्रा नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार छात्र अपने एक अन्य साथी के साथ सोमवार की रात दीपमाला बीआर 10 पीए 6658 बस से सहरसा आ रहा था. रास्ते में नशाखुरानी का शिकार हो गया. छात्र के होश में नहीं आने के कारण पुलिस बयान नहीं हो पाया है. बयान लेने अस्पताल पहुंचे सदर थाना के सअनि अवनीश कुंवर को वापस लौटना पड़ा. पीडि़त के बड़े भाई ने बताया कि छात्र पटना में ही रहकर पढ़ाई करता था. उन्होंने कहा कि छात्र का अंगूठी, लॉकेट व मोबाइल गायब है. घटना की जानकारी के लिए बस चालक व खलासी से पूछा तो उन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया. बस के अंदर घटना हुई और कोई जवाब नहीं देना संदेह उत्पन्न कर रहा है.फोटो-नशा 13- बस में नशाखुरानी का शिकार हुआ छात्र गोलीबारी के अभियुक्त गये जेलसोनवर्षाराज. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा बीते सोमवार की रात चलाये गये एस ड्राइव में गोली बारी करने के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि अलसीमा गांव निवासी वरुण व जयकांत यादव के बीच भूमि विवाद में दूसरे पक्ष द्वारा गोलीबारी की गई थी. जिसमें वरुण यादव द्वारा दिये गये आवेदन पर जलसीमा गांव के ही छह लोगों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों में जयकांत यादव, अमर यादव व मदन यादव की गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को मंगलवार की सुबह न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
नशाखुरानी का शिकार हुआ युवक
सहरसा सिटी. पटना से सहरसा बस से आ रहे महिषी निवासी बीबीए के छात्र अंबे मिश्रा नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार छात्र अपने एक अन्य साथी के साथ सोमवार की रात दीपमाला बीआर 10 पीए 6658 बस से सहरसा आ रहा था. रास्ते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement