खरसावां के लोग जगन्नाथ संस्कृति के संवाहक : सामंतराय24 केएसएन 3 : ओडि़शा वापसी के दौरान विद्यार्थीसंवाददाता, खरसावां भुवनेश्वर के बिजु पट्टनायक शैक्षणिक संस्थान के छात्रों का दल मंगलवार को अपना सात दिवसीय शैक्षणिक दौरा समाप्त कर वापस ओडि़शा लौट गया. संस्थान के छात्रों ने पिछले एक सप्ताह में खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर गांव की सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक पहलुओं का अध्ययन किया. इसके अलावा यहां की परंपरा व साहित्य का भी अध्ययन किया. छात्र छात्राओं ने स्थानीय ओडि़या भाषी लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने पर भी बल दिया. प्रतिदिन ओडि़या संस्कृति से जुड़े हुए कार्यक्रम पेश कर लोगों का मनोरंजन भी किया. संस्थान के सचिव काली प्रसाद सामंतराय ने कहा कि भले ही यह क्षेत्र भौगोलिक दृष्टिकोण से ओडि़शा से अलग हो गया हो, परंतु आज भी आत्मीयता बनी हुई है. खरसावां सरायकेला के साथ ओडि़शा का दिल का रिश्ता है, जो कभी खत्म नहीं हो सकती. मानसिक रुप से आज भी यहां के लोग ओडि़शा के समृद्ध परंपरा व श्री जगन्नाथ संस्कृति से बंधे हुए है तथा जगन्नाथ संस्कृति के संवाहक है. उन्होंने कहा कि भाषा-संस्कृति को कोई सीमा या सरहद अलग नहीं कर सकती. श्री सामंतराय ने ओडि़शा के प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत करने के लिए खरसावां के लोगों का आभार प्रकट किया.
Advertisement
शैक्षणिक भ्रमण समाप्त कर ओडि़शा लौटे विद्यार्थी
खरसावां के लोग जगन्नाथ संस्कृति के संवाहक : सामंतराय24 केएसएन 3 : ओडि़शा वापसी के दौरान विद्यार्थीसंवाददाता, खरसावां भुवनेश्वर के बिजु पट्टनायक शैक्षणिक संस्थान के छात्रों का दल मंगलवार को अपना सात दिवसीय शैक्षणिक दौरा समाप्त कर वापस ओडि़शा लौट गया. संस्थान के छात्रों ने पिछले एक सप्ताह में खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement